1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah fifer bundles South Africa to below average score
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 15 नवंबर 2025 (12:26 IST)

जसप्रीत बुमराह के पंजे से 159 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी पारी

Jasprit Bumrah
INDvsSA जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट की बदौलत भारत ने द.अफ्रीकी पारी को 159 रनों पर समेट दिया। भारत के शीर्ष गेंदबाज ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 14 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज ने 12 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट निकाले। अक्षर पटेल को 6 ओवर में 1 विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।पहले 10 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 57 रनों पर बिना विकेट खोए मजबूत लग रही थी। लेकिन पहले सत्र में टीम ने 105 रनों में 3 विकेट खोए और दूसरे सत्र में 49 रन और जोड़कर 5 विकेट खोए। चायकाल तक टीम 154 रनों पर 8 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद अंतिम 2 विकेट भी जल्दी गिर गए।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया था और रायन रिकलटन और एडन मारक्रम ने मिलकर एक सधी हुई शुरुआत की थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया और कुलदीप यादव ने टेम्बा बावुमा को चलता किया। दूसरे सत्र में बुमराह और कुलदीप ने एक-एक सफलता हासिल की और सत्र के अंतिम चरण में मोहम्मद सिराज ने दोहरे झटके दिए, वहीं अक्षर पटेल की सफलता के साथ ही दूसरा सत्र दक्षिण के आठ विकेट के नुकसान पर 154 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ। वहीं अंतिम सत्र में बुमराह ने दोनों शेष विकेट निकालते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त कर दी।

सलामी बल्लेबाजों ने सकारात्मक शुरुआत की, रिकल्टन (23)ने शानदार शुरुआत की, जबकि मार्करम (31)ने अपना खाता खोलने के लिए 23 गेंदें लीं, लेकिन इसके बाद बाउंड्री से भरे स्कोरिंग शॉट्स का सिलसिला चला। बुमराह ने पहला स्पैल लंबा फेंका और आखिरकार उन्हें अपने 6वें ओवर में पुरस्कृत किया गया – एक के बाद एक और मेहमान टीम ने कुछ ही समय में दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया, ऐसा ही बावुमा(3) ने अपने वापसी वाले टेस्ट में किया।

71/3 के स्कोर पर, पहले घंटे की कड़ी मेहनत बर्बाद हो गई, लेकिन मुल्डर(24), टोनी डीज़ॉर्ज़ी (24) और काइल वेरिन (16) – सभी ने शुरुआत की और सभी लगभग एक ही अंदाज में आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 15 रन बनाते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 13 रन में अंतिम पांच विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेट दी।बुमराह के पंजे के अलावा सिराज ने 47 रन पर दो विकेट, कुलदीप ने 36 रन पर दो विकेट और अक्षर पटेल ने 21 रन पर एक विकेट लिया।