सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, Foreign Cricket Captain, Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (21:38 IST)

आईपीएल में सात भारतीय कप्तानों के मुकाबले एक विदेशी कप्तान

आईपीएल में सात भारतीय कप्तानों के मुकाबले एक विदेशी कप्तान - IPL-11, Foreign Cricket Captain, Ajinkya Rahane
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सात अप्रैल से शुरू होने वाले 11वें संस्करण में इस बार सात भारतीय कप्तानों के मुकाबले एक विदेशी कप्तान होगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को बॉल टेंपरिंग प्रकरण के कारण आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद यह स्थिति आई है, हालांकि वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाने के साथ ही आईपीएल के इतिहास में पहली बार दुर्लभ रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया।


यदि हैदराबाद ने किसी भारतीय को वार्नर की जगह अपना कप्तान नियुक्त किया होता तो आईपीएल के इतिहास में पहली बार सभी टीमों के कप्तान भारतीय होने का अनूठा रिकॉर्ड बन जाता। स्मिथ इस बार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। उन्हें हटाए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को राजस्थान का नया कप्तान बनाया गया।

वार्नर के कप्तानी से हटने और फिर उन्हें आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद पूरी उम्मीद थी कि हैदराबाद का नया कप्तान शिखर धवन को बनाया जाएगा जो पहले भी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के विलियम्सन को नया कप्तान चुना और सभी आठ भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड नहीं बन पाया।

टूर्नामेंट में महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स, विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस, रविचंद्रन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब, दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स और अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं, जबकि केन विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टूटी पड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मार्करम ने जड़ा शतक