सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, Opening Ceremony, IPL Captain
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 मार्च 2018 (19:52 IST)

उद्‍घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे आईपीएल कप्तान

उद्‍घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे आईपीएल कप्तान - IPL-11, Opening Ceremony, IPL Captain
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तानों को छोड़कर बाकी छह अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तानों को 7 अप्रैल को होने वाले उद्‍घाटन समारोह में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है। यह पता चला है कि सभी आठ कप्तान 6 अप्रैल को विशेष वीडियो शूट में हिस्सा लेंगे और उसी शाम को अपने अपने शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे।


पिछले साल तक उद्‍घाटन समारोह पहले मैच से एक दिन पूर्व होता था, जिसमें कप्तान भाग लेते थे और खेल भावना रखने की कसम खाते थे। इस साल आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में उद्‍घाटन समारोह 7 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई के बीच मैच से पहले करने का फैसला किया गया लेकिन आईपीएल के सीनियर अधिकारियों ने इस पर गौर नहीं किया क्योंकि अगले दिन चार अन्य फ्रेंचाइजी को अपने मैच खेलने हैं।

आठ अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में चार बजे से जबकि आरसीबी और केकेआर के बीच आठ बजे से मैच होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, आईपीएल टीमों को अपना होमवर्क करना चाहिए था। वे गौतम गंभीर और रविचंद्रन अश्विन को दोपहर बाद होने वाले मैच से एक दिन पहले बुला रहे हैं। यह पूरी तरह से होमवर्क की कमी के कारण है।

उन्होंने कहा, अब देखिए। अगर अश्विन और गंभीर उद्‍घाटन समारोह में भाग लेते हैं तो वे मुंबई से दिल्ली के लिए नौ बजे की उड़ान ही पकड़ पाएंगे क्योंकि मुंबई से चंडीगढ़ के लिए शाम को कोई उड़ान नहीं है। अधिकारी ने कहा, दिल्ली से वे रविवार की सुबह चंडीगढ़ के लिए उड़ान नहीं पकड़ सकते क्योंकि हवाई अड्डा बंद रहेगा। इसलिए उन्हें या तो रात में या फिर मैच की सुबह कार से जाना होगा, जिसमें खतरा होगा।

यहां तक कि विराट कोहली (आरसीबी) और दिनेश कार्तिक (केकेआर) को लंबी यात्रा करनी होगी हालांकि उनका मैच रात आठ बजे से है। इस संबंध में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, हमें पता हैं कि लाजिस्टिक से जुड़े कुछ मसले हैं। इसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। मुझे लगता है कि कप्तानों को एक दिन पहले बुलाकर उनका हिस्सा शूट कर दिया जाएगा और उसे उद्‍घाटन समारोह के दौरान दिखाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल : सरकारी खर्च पर तफरीह नहीं कर सकेंगे अधिकारी