रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL, S Badrinath, India, spinner Ravichandran Ashwin,
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 24 मार्च 2018 (18:14 IST)

आईपीएल से सीमित ओवरों की टीम में वापसी कर सकते हैं अश्विन : बद्रीनाथ

IPL
कोलकाता। अनुभवी बल्लेबाज एस बद्रीनाथ का मानना है कि भारत के चोटी के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग का उपयोग सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए कर सकते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को 7.60 करोड़ रूपए में खरीदा था और उन्होंने भारतीय सीमित ओवरों की टीम से बाहर किए गए इस आफ स्पिनर को कप्तानी का दायित्व भी सौंपा है।

तमिलनाडु के पूर्व कप्तान बद्रीनाथ की अगुवाई में ही अश्विन ने रणजी ट्राफी में पदार्पण किया था। बद्रीनाथ ने कहा कि मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेली है। मैं एक व्यक्ति, एक दोस्त के रूप में उसे जानता हूं। वह कुछ नया करने के बारे में सोचेगा, वह इसके चुनौती के रूप में लेगा।उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कप्तानी से उसे कुछ अतिरिक्त करने की प्रेरणा मिलेगी।

हो सकता है कि वह किंग्स इलेवन को खिताब दिला दे। उसके लिए बेहतरीन सत्र हो सकता है और फिर उसकी सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण जीत सकते हैं हम : अमलराज