शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. indian team annouced for sri lanka tour, suryakumar yadav is t20 captain, rohit will lead in ODI
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (20:44 IST)

IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए हुई खिलाड़ियों की घोषणा, बड़े नामों के साथ टीम में बड़े बदलाव

IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए हुई खिलाड़ियों की घोषणा, बड़े नामों के साथ टीम में बड़े बदलाव - indian team annouced for sri lanka tour, suryakumar yadav is t20 captain, rohit will lead in ODI
India vs Sri Lanka T20 ODI Squad : भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 T20 और 3 ODI मैच खेलने है और दोनों फॉर्मेट के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का नाम ODI Squad में शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के साथ साथ राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकल खत्म हो गया था। श्रीलंका का खिलाफ ये सीरीज गौतम गंभीर की भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में पहली सीरीज होगी। 
 
 
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच T20I कप्तानी की दौड़ थी लेकिन सूर्यकुमार ने बाजी जीत ली। इसलिए भी उन्हें कप्तान बनाया गया ताकि हार्दिक पंड्या पर कार्यभार प्रबंधन का भार न हो। वनडे सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे।
 
बीसीसीआई की नजर सूर्यकुमार पर 2026 आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की है जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति ने बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया है कि यदि सूर्यकुमार का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे तो वे भविष्य में कप्तान बदलने को तैयार हैं। 
 
हार्दिक पंड्या केवल टी20 मैच खेलेंगे और व्यक्तिगत कारणों से वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। जसप्रीत बुमराह को नहीं चुनने का फैसला किया है और उन्हें दोनों सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऋषभ पंत दोनों भारतीय टीमों (ODI, T20 Series) में शामिल हैं।
 
 
रियान पराग दोनों टीमों का हिस्सा रहेंगे
 राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग वनडे और टी20 टीम दोनों में शामिल हैं। चयन समिति भविष्य के लिए नए चेहरों को आजमा रही है और पराग, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
 
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:
Surya (C), Gill (VC), Jaiswal, Rinku, Parag, Pant, Sanju, Hardik, Dube, Axar, Sundar, Bishnoi, Arshdeep, Khaleel and Siraj
 
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
Rohit (C), Gill (VC), Kohli, KL, Pant, Iyer, Dube, Kuldeep, Siraj, Sundar, Arshdeep, Parag, Axar, Khaleel and Harshit Rana
 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्‍या और नताशा स्टेनकोविक में तलाक, इंस्टाग्राम पोस्ट से दी जानकारी