शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imam ul haq nudged past former and present Indian ODI skippers Virat Kohli and Rohit Sharma
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (16:42 IST)

इंजमाम उल हक के भतीजे ने कोहली और रोहित को वनडे रैंकिंग में पछाड़ा

इंजमाम उल हक के भतीजे ने कोहली और रोहित को वनडे रैंकिंग में पछाड़ा - Imam ul haq nudged past former and present Indian ODI skippers Virat Kohli and Rohit Sharma
अमूमन पाकिस्तान बल्लेबाजी की धुरी बाबर आजम ही माने जाते हैं और यह खबरें भी आम हो चली है कि बाबर आजम ने विराट कोहली या फिर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट के किसी प्रारूप की रैंकिग में पछाड़ दिया हो लेकिन अब एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्श कर वह 815 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे नीचे विराट कोहली 811 और कप्तान रोहित शर्मा 791 अंको के साथ खड़े हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 892 अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजी लचर होने के लिए कई समय से जानी जाती है इस कारण यह आश्चर्य का विषय है कि 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज रैंकिंग के शीर्ष 2 पर बने हुए हैं।
इसके अलावा टी-20 में भी कुछ यही सूरत ए हाल है। भारत के खिलाफ अब तक कोरोना के कारण बैंच पर बैठे एडम मार्करम के 3 टी-20 नहीं खेलने के कारण मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के बाद विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।

टी-20 में बाबर आजम के 818 अंक है तो विकेटकीपर रिजवान के 794 अंक है। गौरतब है कि इन दोनों ने ही टी-20 विश्वकप में खासे रन जोड़े थे। पिछले साल भी दोनों ही टी-20 में रन बनाने में अव्वल थे।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के नेत्रहीन बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े 309 रन (Video)