गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. If the money is good enough, I’ll play it myself Rahul Dravid lay down conditions to play role in his own biopic
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (15:34 IST)

राहुल द्रविड़ की बॉलीवुड में होगी एंट्री? फिल्म के लिए पैसों की रखी यह शर्त

राहुल द्रविड़ की बॉलीवुड में होगी एंट्री? फिल्म के लिए पैसों की रखी यह शर्त - If the money is good enough, I’ll play it myself Rahul Dravid lay down conditions to play role in his own biopic
Rahul Dravid CEAT Cricket Awards : राहुल द्रविड़ को हमने क्रिकेट जगत में कई रोल निभाते हुए देखा था, हमने उन्हें खिलाड़ी के तौर पर देखा, IPL में राजस्थान के कप्तान और मेंटर के रूप में देखा, NCA के डायरेक्टर के रूप में देखा Under-19, Team India A Team और सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में भी देखा, अब हो सकता है कि हम उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग करता भी देखलें।

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो चूका है, गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच नियुक्त हुए थे। हालही में 2007 T20 World Cup और 2011 ODI World Cup के हीरो युवराज सिंह पर बायोपिक का ऐलान हुआ है, इन्हीं ख़बरों के बीच CEAT Cricket Awards के दौरान जब राहुल द्रविड़ से प्रश्न पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक (Biopic) बनती है तो वे अपने किरदार में किस एक्टर को देखना पसंद करेंगे?


यह सवाल सुन पहले तो राहुल थोड़ा मुस्कुराए उसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि अगर अच्छा खासा पैसा मिलेगा तो मैं खुद अपनी फिल्म में काम करना पसंद करूंगा।


जीत के बाद राहुल द्रविड़ के ऐसे Humorous जवाब काफी वायरल हो रहे हैं। टी20  वर्ल्ड कप की जीत के बाद द्रविड़ ने मीडिया से हंसी मजाक में कहा था कि अब मैं बेरोजगार हो गया हूं कोई ऑफर हो तो बताना। 



 
द्रविड़ 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद से कोचिंग में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वह 2014 और 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स के मेंटर थे, इस दौरान उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के मेंटर के रूप में भी काम किया। बाद में उन्हें भारत की अंडर-19 और ए टीम के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया। बाद में 2016 में, उन्होंने दिल्ली आईपीएल टीम के लिए मेंटर के रूप में भी काम किया। 
 
द्रविड़ को भारत में विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन पिछले साल 2023 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान कोच के रूप में अविश्वसनीय माहौल का आनंद और अनुभव लेने मिला।
 
 द्रविड़ ने कहा. “पूरे देश की यात्रा करना और प्रशंसकों के उस आनंद और जुनून का अनुभव करने में सक्षम होना।मैं भारत में एक खिलाड़ी के रूप में कभी भी विश्व कप का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन एक कोच के रूप में एक शहर से दूसरे शहर जाने और बस चलकर यह देखने का अनुभव कि इस देश के लोगों के लिए इस खेल का क्या मतलब है, अभूतपूर्व था। यह अविश्वसनीय था,"


 
ये भी पढ़ें
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मिले विजेता टीम से, जिनकी सरकार ने हमेशा किया हॉकी को स्पॉंसर (VIdeo)