रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gavaskar wanted to be an aggressive opener like Rohit Sharma
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अगस्त 2020 (22:25 IST)

सुनील गावस्कर का बड़ा खुलासा, बनना चाहते थे रोहित जैसा आक्रामक सलामी बल्लेबाज

सुनील गावस्कर का बड़ा खुलासा, बनना चाहते थे रोहित जैसा आक्रामक सलामी बल्लेबाज - Gavaskar wanted to be an aggressive opener like Rohit Sharma
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से काफी प्रभावित हूं और उनके जैसा ही आक्रामक बनना चाहता था।
 
2015 की शुरुआत से रोहित का 97 वनडे पारियों में 62.36 का औसत और 95.44 का स्ट्राइक रेट है। इस दौरान उन्होंने 24 शतक जड़े हैं। वह एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एकदिवसीय प्रारुप में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। आखिरी घरेलू सत्र में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की थी, जहां उन्होंने 5 मुकाबलों में 3 शतक ठोंके थे। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड 5 शतक बनाए थे।
 
गावस्कर का भी वनडे ओपनर के रुप से सफल करियर रहा है। उनका 108 मैचों में 35.13 का औसत और 62.26 का स्ट्राइक रेट है।
 
गावस्कर ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में कहा, जिस तरह से आप रोहित को वनडेऔर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते देखते हैं औऱ वह पहले ही ओवर से रनों की बरसात करते हैं, कुछ इस तरह ही मैं खेलना चाहता था। परिस्थिति और निश्चित रूप से मेरी क्षमता में आत्मविश्वास की कमी के कारण मैं ऐसा नहीं कर सका।
उन्होंने कहा, लेकिन जब मैं अगली पीढ़ी को ऐसा करते हुए देखता हूं तो मुझे बेहद खुशी होती है। मुझे अगली पीढ़ी को देखना बहुत पसंद है क्योंकि वहां आप प्रगति देखते हैं। आप देख रहे हैं कि ये अगली पीढ़ी के लिए गति तय कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में रोहित को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न देने की घोषणा की गई है। रोहित यह सम्मान पाने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
23 नेताओं के पत्र से Congress में सियासी बवंडर, CWC बैठक से पहले दो खेमों में बंटी पार्टी