इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया
INDvsENG इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को यहां पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।भारत ने अंतिम एकदाश में तीन बदलाव किए हैं। टीम ने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया और उनकी जगह आकाशदीप
को शामिल किया।
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम में नहीं चुना गया है।इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। उसने पिछले मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
अर्शदीप सिंह के शामिल होने के कयास कयास ही रह गए और उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। वहीं कुलदीप यादव को भी जगह नहीं मिली है क्योंकि टीम को ऐसे ऑलराउंडर चाहिए थे जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर पाए।