शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India makes three changes against England with Bumrah on Bench
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 2 जुलाई 2025 (16:10 IST)

भारतीय टीम ने किए 3 बदलाव, बुमराह समेत यह 3 खिलाड़ी हुए ड्रॉप

India
ENGvsIND इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद स्टॉक्स ने कहा बादल छाया हुए है, जिससे हमें मदद मिल सकती। इस दौरान इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के निधन पर दो मिनट का शोक रखा गया।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करती है वह पहले दिन से पता चल जायेगा। टीम में तीन बदलाव किये हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप टीम में आए हैं। बुमराह यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर आकाशदीप को अवसर दिया गया है।

हालांकि दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाने के बावजूद भी कुलदीप यादव अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए इससे फैंस नाराज हुए। साई सुदर्शन को भी सिर्फ डेब्यू के बाद ड्रॉप किया गया इसकी भी आलोचना हुई।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टॉक्‍स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग और शोएब बशीर।
ये भी पढ़ें
दूसरा टेस्ट शुरु होने से पहले ही ऋषभ पंत को हुआ ICC रैंकिंग में फायदा