• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England defeats India to level the ODI series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 20 जुलाई 2025 (00:02 IST)

इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर की वनडे सीरीज में बराबरी

England
ENGvsIND  सोफी एकल्सटन ( तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ऐमी जोंस (नाबाद 46) , टैमी बोमॉन्ट (34) और नेट सायबर ब्रंट (नाबाद 21) रनों की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हरा दिया है।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए एमी जोन्स और टैमी बोमॉन्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिय 54 रन जोड़े। 11वें ओवर में स्नेह राणा ने टैमी बोमॉन्ट को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बोमॉन्ट ने 35 गेंदों में 34 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान नेट सायबर ब्रंट ने ऐमी जोंस के साथ पारी को संभाला। 19वें ओवर में बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय इंग्लैंड ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 102 रन बना लिये है। खेल फिर से शुरु होने पर इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। खेल शुरु होने के साथ ही इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट नेट सायबर ब्रंट (21) को कांति गौड़ ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड ने 21 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया। एमी जोंस ने 57 गेंदों में (नाबाद 46)रनों की पारी खेली। सोफिया डंकली नौ रन बनाकर नाबाद रही। भारत की ओर से स्नेह राणा और कांति गौड़ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की संयमित बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने तीन मैच की श्रृंखला में बारिश से प्रभावित 29 ओवर के दूसरे वनडे में आठ विकेट पर 143 रन बनाये।

लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने में काफी विलंब हुआ और इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया।

इंग्लैंड ने बादलों की आंख मिचौली के बीच टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तेज गेंदबाज एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (तीन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया।

मंधाना और हरलीन देओल (16) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की। इस साझेदारी को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिये।
इस साझेदारी के टूटने के बाद हालांकि विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। मंधाना एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (सात) को भी चलता किया।

जेमिमा रोड्रिग्स (तीन) और रिचा घोष (दो) भी जल्दी पवेलियन लौट गयी। जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया।

टीम के रनों का शतक पूरा होने से पहले मंधाना को लिन्से स्मिथ (28 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखायी। उन्होंने 51 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये।

दीप्ति ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में दो चौके जड़ित नाबाद पारी से टीम के स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की।
ये भी पढ़ें
भारत पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, जानिए WCL ने क्यों लिया यह फैसला?