गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner dismissed in nervous ninties second time in a trot in The Ashes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (17:52 IST)

एशेज के डे नाइट टेस्ट के पहले दिन भी शतक चूके डेविड वॉर्नर, लाबुशेन शतक के करीब

एशेज के डे नाइट टेस्ट के पहले दिन भी शतक चूके डेविड वॉर्नर, लाबुशेन शतक के करीब - David Warner dismissed in nervous ninties second time in a trot in The Ashes
एडिलेड: सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (95) अपना शतक पूरा करने से मात्र पांच रन से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और मार्नस लाबुशेन (95) के साथ दूसरे विकेट के लिए 172 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे डे नाईट एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को 89 ओवर में दो विकेट पर 221 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।पहले टेस्ट की पहली पारी में भी वह 94 रनों पर आउट हो गए थे और तब भी उनका विकेट बेन स्टोक्स ने लिया था।

नए कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस रेस्तरां में एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दुर्भाग्यवश दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए कमिंस के बाहर होने के बाद एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट की कप्तानी स्टीवन स्मिथ ने कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में उसके दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों की वापसी हुई लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही। मार्कस हैरिस 28 गेंदों में तीन रन बनाकर आठवें ओवर में ब्रॉड का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चार के स्कोर पर गिरा लेकिन वार्नर और लाबुशेन ने इसके बाद शतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूर स्थिति में पहुंचा दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद लंचऔर चायकाल तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। आलराउंडर बेन स्टोक्स ने शतक के नजदीक पहुंच रहे वार्नर को ब्रॉड के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। वार्नर ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट में 94 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरे टेस्ट में इससे एक रन ज्यादा 95 रन बनाकर आउट हो गए। वार्नर ने 167 गेंदों पर 95 रन में 11 चौके लगाए।

वार्नर का विकेट 176 रन पर गिरने के बाद लाबुशेन ने स्टीवन स्मिथ के साथ दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। स्टंप्स के समय लाबुशेन 275 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 95 और स्मिथ 71 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इंग्लैंड की गेंदबाजी निराशाजनक रही। एंडरसन ने 18 ओवर में 29 रन दिए जबकि ब्रॉड ने 34 रन पर एक और स्टोक्स ने 50 रन देकर एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
'कुछ बड़ा होने वाला है', विराट विवाद पर पहली बार बोले सौरव गांगुली