उमरान मलिक को क्यों बैंच पर बैठा रखा है? भारतीय टीम मैनेजमेंट से ब्रेट ली ने पूछे तीखे सवाल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लेकर कहा है कि इस बात का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है कि उमरान मलिक को अंतिम ग्यारह में जगह क्यों नहीं मिल रही है। गौरतलब है कि उमरान मलिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हैं लेकिन दोनों ही मौकों पर उनका चयन नहीं हुआ है।
जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ सफेद गेंद क्रिकेट में पदार्पण करने वाले उमरान मलिक को कुल 8 बार टी-20 और वनडे मैचों में मौका मिला है। वनडे में उन्होंने 13 तो टी-20 में 11 विकेट लिए हैं। जम्मी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक के खिलाफ सिर्फ इकॉनोमी जाती है। जहां वनडे में उन्होंने 6.45 की दर से रन खर्चे हैं तो वहीं टी-20 में 13 की दर से वह खासे महंगे साबित हुए हैं।
इसके बावजूद ब्रेट ली का मानना है कि उमरान मलिक को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में उनकी गति के कारण शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने एक खेल वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वह सबसे पहले उनको शामिल करते क्योंकि उनके पास ऐसी गति है जिससे बल्लेबाज विचलित हो जाता है। इसके साथ ही उनको दबाव वाली स्थिति में शामिल कर अनुभव भी दिया जा सकता है।
जम्मू कश्मीर के 23 साल के मलिक ने आईपीएल के 13 मैचों में 21 विकेट लिये लेकिन इन विकेटों से ज्यादा उन्होंने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने के कारण अधिक सुर्खियां बटोरी। उमरान जम्मू कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर है जिसका चयन राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ है। इससे पहले परवेज रसूल ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। रसूल का संबंध घाटी (कश्मीर) से था तो वही उमरान जम्मू से है।