शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes West Indies
Written By
Last Modified: रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (10:39 IST)

क्रिकेट के मैदान पर घटी मजेदार घटना, आउट बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम से बुलवाकर करवाई बल्लेबाजी...

क्रिकेट के मैदान पर घटी मजेदार घटना, आउट बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम से बुलवाकर करवाई बल्लेबाजी... - Ben Stokes West Indies
ग्रास आइल (सेंट लूसिया)। क्रिकेट में कभी-कभी मजेदार वाकये हो जाते हैं। वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट मैच में भी कुछ ऐसी ही हुआ जब बेन स्टोक्स को ड्रेसिंग रूम से वापस बुला लिया गया। शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई बल्‍लेबाज आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया व दूसरा बल्‍लेबाज क्रीज पर आ गया हो और ड्रेसिंग रूम गए बल्लेबाज को वापस बुलाया गया हो।
 
ग्रोस आईलेट में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के एक बदले हुए नियम ने स्‍टोक्‍स को आउट होने से बचा लिया। इंग्‍लैंड की पारी का 70वां ओवर वेस्‍टइंडीज के अल्‍जारी जोसफ डाल रहे थे। 
 
इस ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट गेंद पर बेन स्‍टोक्‍स ने पुल शॉट खेला लेकिन गेंद जोसफ के हाथ में जाकर चिपक गई। इस तरह से स्‍टोक्‍स निराश होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े। स्टोक्स ने उस समय 88 बॉल में 52 रन बनाए थे। आउट होने पर जोसफ तेजी से मैदान के बाहर चले गए और उनके साथी जॉनी बेयरस्‍टो मैदान में आ गए, लेकिन इसी दौरान तीसरे अंपायर ने गेंद जांच करने का फैसला किया तो वह नोबॉल निकली। मैदान से बाहर गए स्‍टोक्‍स को वापस बुलाया गया।
ये भी पढ़ें
Ind vs NZ 3rd T20 : न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 213 रनों का विशाल लक्ष्य