मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. australia bowling coach david saker resigns
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (18:17 IST)

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच साकेर ने इस्तीफा दिया

David Saker : विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच साकेर ने इस्तीफा दिया - australia bowling coach david saker resigns
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड साकेर ने टीम के सर्वश्रेष्ठ हित के लिए विश्व कप और इंग्लैंड के एशेज दौरे से कुछ महीने पहले गुरुवार को हटने का फैसला किया। साकेर ने कोच जस्टिन लैंगर के साथ लंबी बातचीत के बाद इस्तीफा दे दिया।
 
 
लैंगर ने कहा कि डेविड और मैंने पिछले 9 महीनों से टीम में उनकी भूमिका के बारे में चर्चा की और हम सहमत हो गए कि टीम के सर्वश्रेष्ठ हित के लिए यह अलग दिशा में आगे बढ़ने का सही समय है। मैं डेविड को उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा, विशेषकर उस भूमिका में जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के कोर ग्रुप के विकास में मदद की।
 
मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों को निखारने वाले साकेर ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बिताए समय का लुत्फ उठाया और मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया करना चाहूंगा जिसने मुझे पिछले 3 सत्रों में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम की कोचिंग करने का मौका दिया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने टीम के साथ बिताए समय का लुत्फ उठाया, विशेषकर तेज गेंदबाजों के शानदार ग्रुप के साथ काम करने का। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ट्राय कूले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी ग्रुप का काम देखेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मिथ की सर्जरी अच्छी रही, विश्व कप के लिए ट्रैक पर