शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia T20 Cricket Match
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (19:27 IST)

भारत ऑस्ट्रेलिया टी 20 क्रिकेट मैच, BCCI ने बदला मुकाबले का स्थान

भारत ऑस्ट्रेलिया टी 20 क्रिकेट मैच, BCCI ने बदला मुकाबले का स्थान - India Australia T20 Cricket Match
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फरवरी के अंत में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ट्वंटी-20 सीरीज के पहले और दूसरे मैचों के स्थान में परिवर्तन किया है।
 
 
BCCI ने बेंगलुरु में 20 से 24 फरवरी तक होने वाले एयरो इंडिया शो के कारण पहले 2 मैचों के स्थानों में अदला-बदली की है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला ट्वंटी-20 मैच 24 फरवरी को आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जबकि सीरीज का दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में खेला जाएगा।
 
दरअसल, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने इस एयरो शो के कारण बीसीसीआई से कार्यक्रम में बदलाव की मांग की थी। इसके अलावा पुलिस ने भी इस दौरान सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। केएससीए की मांग पर बीसीसीआई ने कार्यक्रम में संशोधन किया है जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम, तो दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिर के पीछे गेंद लगने से श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने रिटायर्ड हर्ट