मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI will not allow its contracted players to be harassed in any way with the outstanding balance
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (07:09 IST)

BCCI अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को बकाया राशि के साथ किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगा

BCCI अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को बकाया राशि के साथ किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगा - BCCI will not allow its contracted players to be harassed in any way with the outstanding balance
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है और कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा।
 
कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के संकेत दिए हैं। इस महामारी के कारण अभी तक विश्व भर में 95,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘लॉकडाउन 24 मार्च को घोषित किया गया और इसके बावजूद बीसीसीआई किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार था। बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध भुगतान की तिमाही किश्त चुका दी है।’
 
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इस दौरान भारत या भारत ए की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का मैच शुल्क ये सभी बकाए वित्तीय वर्ष के आखिर तक चुका दिए गए हैं।’ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वे वेतन में कटौती के लिए तैयार हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया में केंद्रीय अनुबंध की घोषणा टाल दी गई है जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यार्कशर के अपने साथियों सहित सरकारी अवकाश पर जाने के लिए आवेदन किया है। इसके तहत ब्रिटिश सरकार वेतन का 80 प्रतिशत का भुगतान करती है जो कि 2500 पौंड तक हो सकती है।
 
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि जब अन्य बोर्ड इस मुश्किल घड़ी में अपने घरेलू खिलाड़ियों को भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तब भारतीय बोर्ड की मजबूत वित्तीय स्थिति से मदद मिल रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सरकारी अवकाश (सरकारी सहायत कार्यक्रम) पर रख दिया है। हर जगह वेतन में कटौती की बात चल रही है। लेकिन मुझे विश्वास है कि बीसीसीआई हमेशा की तरह अपने खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल करने में सक्षम है।’
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेटरों को परेशानी नहीं होगी।’ अधिकारी ने हालांकि इस पर सहमति जताई कि इस साल के आखिर तक आईपीएल का होना जरूरी क्योंकि अगर यह नहीं होता है तो सभी शेयरधारकों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह कब होगा सितंबर में जबकि एशिया कप होना और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है या फिर अक्टूबर में जब टी20 विश्व कप का आयोजन होगा।’
 
अधिकारी ने कहा, ‘जब आप यही नहीं जानते कि चीजें कब तक सामान्य होंगी तो फिर यह कैसे कह सकते हैं कि आईपीएल कब होगा।’ (भाषा)