मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umpires are raising money for fellow umpires and scorers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (15:04 IST)

साथी अंपायरों और स्कोररों के लिए धन जुटा रहे हैं अंपायर

साथी अंपायरों और स्कोररों के लिए धन जुटा रहे हैं अंपायर - Umpires are raising money for fellow umpires and scorers
मुंबई। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट मैच नहीं होने से पूरी तरह से क्रिकेट पर निर्भर कई स्थानीय अंपायरों और स्कोररों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 
ऐसे समय में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की प्रबंध समिति के पूर्व संदस्य और बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर की अगुवाई में अंपायरों का एक समूह उनके लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है।
 
अंपायरों के इस समूह ने विशेषकर उन अंपायरों और स्कोररों के लिए एक कोष तैयार किया है जो अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं।
अय्यर ने कहा, ‘हम, अंपायरों ने आजीविका के लिए क्रिकेट पर निर्भर अंपायरों और स्कोररों की मदद के लिए एक ग्रुप बनाया है।’
 
उन्होंने कहा, ‘हमने सदस्यों से स्वेच्छा से योगदान करने की अपील की है। हमने उन स्कोररों और अंपायरों की भी पहचान की है जो आजीविका के लिए स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं।’
 
अय्यर ने कहा, ‘अभी तक हम 2.5 लाख रुपए जुटाने में सफल रहे हैं और धन जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शुक्रवार तक 47 अंपायरों और 15 स्कोररों में से प्रत्येक को 3000 रुपए की धनराशि दी गई। अगली किश्त अगले 7-10 दिन में दी जाएगी।’
 
उन्होंने बताया कि कुछ अंपायर और स्कोररों के बच्चे अच्छी नौकरी करते हैं और उन्होंने धनराशि लेने से इन्कार कर दिया और पहले जरूरतमंदों की मदद करने को कहा।
ये भी पढ़ें
Covid-19 के प्रभाव से उबारने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं खेल : मोर्गन