मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Mathews withdraws from limited overs series against India, may announce retirement
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (18:15 IST)

भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से हटे एंजेलो मैथ्यूज, कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से हटे एंजेलो मैथ्यूज, कर सकते हैं संन्यास का ऐलान! - Angelo Mathews withdraws from limited overs series against India, may announce retirement
श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। मैदान पर खराब प्रदर्शन से लेकर बोर्ड के अंदर चल रहे मामले लगातार सुर्खियों बटोर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 29 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया और इन खिलाड़ियों में टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूस को जगह नहीं मिली।

सालाना कॉन्ट्रैक्ट से अपनी जगह खोने के तुरंत बाद मैथ्यूस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 34 वर्षीय मैथ्यूस इंग्लैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

एंजेलो मैथ्यूस के साथ-साथ टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है। श्रीलंका क्रिकेट में जो मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट है, उसमें प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष 24 खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में रखा गया है। छह खिलाड़ियों को 'ए' कैटेगरी के करार मिले है, जिनकी सालाना कमाई 70,000 से एक लाख डॉलर के बीच होगी।

मैथ्यूस ने श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन को एक पत्र लिखा और बताया कि वे संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे हैं। वह आने वाले कुछ दिनों में अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। मौजूदा समय में श्रीलंका क्रिकेट टीम लगातार बदलाव के दौरे से गुजर रही है और अगर ऐसे में मैथ्यूस संन्यास ले लेते हैं तो यह राष्ट्रीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

एंजेलो मैथ्यूस ने श्रीलंका के लिए 90 टेस्ट मैचों में 44.86 की औसत के साथ 6236 रन बनाए हैं और 33 विकेट भी झटके हैं। वहीं, 218 वनडे में उनके नाम पर 5835 रन के साथ 120 विकेट दर्ज है। जबकि टी20 आई फॉर्मेट के 78 मैचों में 1148 रन के साथ उन्होंने 38 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें
पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर जीत सकती है ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, 3 में से 2 खिलाड़ी हुई नॉमिनेट