सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Research on sleep
Written By

रिसर्च में खुलासा, परीक्षा के दौरान लें भरपूर नींद, ग्रेड में हो सकता है सुधार

रिसर्च में खुलासा, परीक्षा के दौरान लें भरपूर नींद, ग्रेड में हो सकता है सुधार - Research on sleep
वॉशिंगटन। स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी है, लेकिन एक नए शोध में पता चला है कि परीक्षा के वक्त भरपूर नींद लेने से बच्चों के ग्रेड में काफी सुधार आ सकता है।


अमेरिका के बायलर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने छात्रों को '8 घंटे चुनौती' में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इसमें उन्हें परीक्षा के सप्ताह में 5 रातों के दौरान औसतन आठ घंटे की नींद पूरी करने पर कुछ अतिरिक्त अंक दिए गए।

अध्ययन में पता चला कि जिन लोगों ने चुनौती को पूरा किया उन लोगों ने परीक्षा में बेहतर किया। बायलर विश्वविद्यालय के माइकल स्कुलिन कहते हैं, अच्छी नींद लेने से परीक्षा में किसी प्रकार के नुकसान की बजाए मदद मिली। यह छात्रों की उस विचारधारा के एकदम विपरीत है कि उन्हें या तो पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ेगी या अपनी नींद।

विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एलिस किंग कहते हैं, छात्र यह जानते हैं कि स्कूल का काम समाप्त करने के लिए नींद कुर्बान करना उचित नहीं है लेकिन वे मान लेते हैं कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है और वे मान लेते हैं कि कोर्स का काम, अन्य गतिविधियों तथा नौकरी और अन्य कामों के लिए दिन के घंटे पर्याप्त नहीं है।
ये भी पढ़ें
नौसेना दिवस (Navy Day) 4 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है?