गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Recruitment for 12 posts in Central Railway
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (11:23 IST)

सेंट्रल रेलवे में निकली 12 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सेंट्रल रेलवे में निकली 12 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन - Recruitment for 12 posts in Central Railway
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, भुसावल, नागपुर, पुणे और शोलापुर डिवीजन में लेवल 1 और लेवल 2 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरआरसी सीआर द्वारा भर्ती विज्ञापन के अनुसार दोनो ही कटेगरी के कुल 12 पदों पर स्काउट्स एवं गाइड्स कोटे के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है।

 
आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सेट्रल रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट, rrccr.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
 
आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 6 दिसंबर 2021 से आरंभ हो चुकी है और उम्मीदवार 20 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क भी भरना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए ही है।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,600 के पार