गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. over 1 lakh posts are lying vacant in central armed police forces
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (14:11 IST)

BSF, CRPF और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बंपर वेकेंसियां, खाली पड़े हैं 1 लाख से ज्यादा पद

BSF, CRPF और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बंपर वेकेंसियां, खाली पड़े हैं 1 लाख से ज्यादा पद - over 1 lakh posts are lying vacant in central armed police forces
नई दिल्ली। बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 1 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हैं तथा ज्यादातर पद सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र और मृत्यु के कारण खाली हुए हैं। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सबसे अधिक रिक्तियां (28,926) हैं, इसके बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में (26,506), केन्द्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में (23906), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में (18,643), भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी में (5,784) और असम राइफल्स में (7328) पद रिक्त हैं।
 
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, मृत्यु, नए इकाई के बनाने, नए पदों के सृजन, कैडर समीक्षा आदि के कारण उत्पन्न होती हैं।

इन रिक्तियों में से अधिकतर कांस्टेबल ग्रेड में हैं। राय ने कहा कि इन रिक्तियों को भरने के लिए एक स्थापित प्रक्रिया है जैसे मौजूदा प्रावधानों के अनुसार सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भर्ती की जाती है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने सीएपीएफ में रिक्त पदों को भरने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं, जो एक सतत प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में, कांस्टेबल के 60,210 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया, कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से उपनिरीक्षकों के 2,534 पद और संघ लोकसेवा आयोग के माध्यम से सहायक कमांडेंट के 330 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। (भाषा) (Photo courtesy : BSF Twitter)
ये भी पढ़ें
188 दिन बाद हुए ताज के दीदार, पहला मौका चीनी पर्यटक को