मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से
भोपाल। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षाएं अगले साल एक मार्च और 10वीं की पांच मार्च से होंगी। मंडल की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी, वहीं दिव्यांगों के लिए परीक्षा कार्यक्रम 21 अप्रैल तक के लिए तय किया गया है।
दसवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु होकर 31 मार्च तक चलेंगी। दसवीं का इम्तिहान दे रहे दिव्यांगों का परीक्षा कार्यक्रम 7 अप्रैल तक चलेगा। इस साल परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले और प्रश्नपत्र पांच मिनट पहले दिए जाएंगे। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 26 फरवरी के बीच और स्वाध्यायी की 7 से 31 मार्च के बीच होंगी। (वार्ता)