CBSE ने 9वीं और 11वीं के छात्रों की रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 अक्टूबर तक बढ़ाई
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2018 कर दी है। सीबीएसई से संबंद्ध सभी स्कूल इस तारीख तक दोनों कक्षाओं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के करवा सकेंगे। 31 अक्टूबर से विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
खबरों के अनुसार 30 अक्टूबर, 2018 के बाद 12 नवंबर तक स्कूली छात्रों का विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन हो सकेगा, लेकिन इस अवधि में प्रति छात्र 1000 रुपए देने होंगे। इसके बाद भी जो छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाते उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 13 से 20 नवंबर तक 2000 रुपए और 21 नवंबर से 28 नवंबर तक 5000 रुपए का विलंब शुल्क जमा करना होगा।
खबरों के अनुसार कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तारीख इसके बाद आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि दशहरा की छुट्टी और तितली तूफान के चलते स्कूल बंद होने से कुछ स्कूल अपने छात्रों का पंजीकरण नहीं करा पाए थे, इसलिए बोर्ड ने तारीख आगे बढ़ाई है।