मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Puducherry, 8 cricketer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (18:51 IST)

पुडुचेरी के 8 क्रिकेटरों पर गिरी बीसीसीआई की गाज, पंजीयन रद्द

पुडुचेरी के 8 क्रिकेटरों पर गिरी बीसीसीआई की गाज, पंजीयन रद्द - BCCI, Puducherry, 8 cricketer
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में पहली बार हिस्सा ले रहे पुडुचेरी के खिलाफ गुरुवार को कड़ा रवैया अपनाते हुए पात्रता संबंधी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए उसकी सीनियर टीम के 8 क्रिकेटरों का पंजीकरण रद्द कर दिया। 
 
 
जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द किया गया, उनमें विजय हजारे ट्रॉफी में भाग ले रही सीनियर टीम का हिस्सा है तथा बीसीसीआई के पास इस संबंध में काफी शिकायतें आई थी कि पुडुचेरी ने नियमों का उल्लंघन किया है। जिन 8 क्रिकेटरों का पंजीकरण रद्द किया गया है उनमें एसटी जेवियर, निखिलेश सुरेंद्रन, इकलास एन, अब्दुल सफार वीएस, यश जाधव, सागर त्रिवेदी, अशित राजीव और शशांक सिंह शामिल हैं। 
 
शिकायतें थी कि कई खिलाड़ियों ने पुडुचेरी की तरफ से खेलने के लिए जाली जन्म प्रमाण-पत्र, पता और रोजगार प्रमाण-पत्र दिए हैं। बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम के पत्र के अनुसार इन सभी आठ खिलाड़ियों ने अपने नियोक्ता का प्रमाण-पत्र या शिक्षा का सबूत पेश किया है जो कि एक महीने पुराने भी नहीं हैं। एक खिलाड़ी अशित ने निवास स्थान के सबूत के तौर पर आधार कार्ड दिया है, जो कि 27 अगस्त 2018 को ही जारी किया गया था। 
 
करीम ने साफ किया कि नियमों के अनुसार जो भी खिलाड़ी अगस्त 2018 से पुडुचेरी में रह रहे हैं या वहां पढ़ाई कर रहे हैं वे राज्य की तरफ से खेलने के पात्र नहीं होंगे। विजय हजारे ट्रॉफी बुधवार से शुरू हो गई है और इसलिए बीसीसीआई वर्तमान सत्र के लिए पुडुचेरी को इनके स्थान पर आठ नए खिलाड़ी चुनने की अनुमति देगा। 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू, श्रीकांत चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में