गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Bihar Board 12th Result 2024
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (15:05 IST)

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक

13 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी 12वीं की परीक्षा

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक - Bihar Board 12th Result 2024
Bihar Board 12th Result 2024): बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस साल भी सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया गया है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 को बीएसईबी की सभी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर भी चेक कर सकते हैं।

 
13 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी। इस समय लाखों स्टूडेंट्स, उनके अभिभावक, परिजन व शिक्षक बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार बोर्ड वेबसाइट पर सर्वर लोड कितना बढ़ गया होगा? अगर बिहार बोर्ड वेबसाइट क्रैश हो गई हो या आप किसी वजह से उसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो जानिए बिना इंटरनेट के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
 
एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखें : अगर आप किसी भी वजह से बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑनलाइन मोड में चेक नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो मोबाइल पर एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए नीचे निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं- 1. मोबाइल के मैसेज बॉक्स में BIHAR12 (स्पेस) Roll Number टाइप करें। 2. उदाहरण के तौर पर अगर आपका रोल नंबर 1234567 है तो उसे मैसेज में ऐसे टाइप करें- BIHAR12 1234567। 3. इस डिटेल को 56263 पर भेज दें। 4. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 एसएमएस के जरिए आपके फोन पर आ जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta