सोना सस्ता हुआ, चांदी में लगातार 5वें दिन तेजी
नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए फिसलकर 41,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
लगातार 4 दिन की तेजी के बाद सोने के भाव टूटे हैं, वहीं चांदी की चमक लगातार 5वें दिन बढ़ी। यह 60 रुपए चढ़कर 8 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 48,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी के भाव 5 दिन में 1,350 रुपए बढ़ चुके हैं।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.20 डॉलर लुढ़ककर 1,578.60 डॉलर प्रति औंस रह गया, वहीं फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,578.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों पर होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु दबाव में आई है। फेड की 2 दिवसीय बैठक 29 जनवरी को समाप्त होगी, जिसके बाद मौद्रिक नीति पर बयान जारी किया जाएगा।
विश्लेषकों का कहना है कि नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते के मामलों के कारण सोने को समर्थन मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 18.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।