रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. पर्सनल फाइनेंस
  4. union budget 2020 minimum pension limit under eps expected to rise by rs 5000 per month
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (16:36 IST)

Budget 2020 : आपकी PF पेंशन योजना पर क्या होगा बजट का असर

Budget 2020 : आपकी PF पेंशन योजना पर क्या होगा बजट का असर - union budget 2020 minimum pension limit under eps expected to rise by rs 5000 per month
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन योजना ‘ईपीएस’ के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को इस बजट में अच्छी खबर मिल सकती है। योजना के तहत न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। क्षेत्र के विशेषज्ञों का ऐसा मानना है।
 
इसके साथ ही अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का दायरा बढ़ाने और एनपीएस में अतिरिक्त कर छूट की घोषणा भी की जा सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 2020-21 का बजट पेश करेंगी।
 
श्रमिक संगठनों का कहना है कि सरकार जब असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों तक के लिए 3000 रुपए की पेंशन देने का प्रावधान कर सकती है तो फिर संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को इससे कम पेंशन देने का कोई मतलब नहीं है।
 
श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के महासचिव ब्रजेश उपाध्याय ने इस बारे में बातचीत में कहा कि हमने सरकार को ईपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन राशि 1,000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए मासिक करने का प्रस्ताव दिया है। इस बार के बजट में न्यूनतम पेंशन बढ़ाए जाने की घोषणा होने की उम्मीद है।
 
कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने को लेकर संघर्ष कर रहे ईपीएस, 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने कहा कि हमने श्रम मंत्री से मुलाकात कर ईपीएस के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर महंगाई भत्ते के साथ 7500 रुपए मासिक करने की मांग की है।
 
उन्होंने यह भी दावा किया कि कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने से सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने इस बारे में श्रम मंत्री को अपनी पूरी रिपोर्ट सौंपी है।
 
उल्लेखनीय है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना और छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना चलाई जा रही है।
 
दोनों योजनाओं में लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए मासिक पेंशन देने की व्यवस्था की गई है।
 
उधर, पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ने भी आगामी बजट में नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में 1 लाख रुपए तक के निवेश पर कर छूट देने की सिफारिश की है। अभी व्यक्तिगत करदाताओं को आयकर कानून की धारा 80 सीसीडी (1बी) के तहत एनपीएस पर 50000 रुपए तक के निवेश पर अतिरिक्त कर लाभ मिलता है।
 
इसके अलावा पीएफआरडीए ने वित्त मंत्रालय से अटल पेंशन योजना के तहत उम्र सीमा बढ़ाकर 40 से 60 करने का भी आग्रह किया है। साथ ही मौजूदा अधिकतम पेंशन सीमा 5000 रुपए को बढ़ाकर 10000 रुपए मासिक करने का अनुरोध किया है। फिलहाल, अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के लोग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Nirbhaya Case : दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई पूरी, जारी हो चुका है डेथ वारंट