सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share market
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (11:11 IST)

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स में उछाल

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स में उछाल - share market
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच चुनिंदा समूहों में घरेलू निवेशकों की लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स छह कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरने में सफल रहा।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470.39 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़त लेकर 34,666.33 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 115.75 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,614 अंक पर रहा।
 
बीएसई के समूहों रियल्टी, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग के शेयरों में 2.56 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई।
 
शेयरों से हुई दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत कर लगाये जाने, मुद्रास्फीति की आशंकाएं और वैश्विक शेयर बाजारों की भारी गिरावट के कारण पिछले छह कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 2,087.31 अंक लुढ़क गया था।
 
पिछले कारोबारी दिवस में वॉल स्ट्रीट के मजबूत रहने, अन्य एशियाई बाजारों के बेहतर रुख तथा निचले स्तर पर निवेशकों की लिवाली से आज दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में सुधार हुआ।
 
ब्रोकरों ने बताया कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के अनुमान के बीच निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 1,699.74 करोड़ रुपए की लिवाली की थी।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.14 प्रतिशत मजबूत हुए।
 
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 1.59 प्रतिशत और जापान का निक्की 3.06 प्रतिशत तेजी में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.65 प्रतिशत लुढ़क गया। (भाषा)