गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Ruchi Soya Industries now renamed as Patanjali Foods Limited
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जून 2022 (17:11 IST)

बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज का नाम बदलकर अब हुआ पतंजलि फूड्स लिमिटेड

Baba Ramdev
नई दिल्ली। खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम अब पतंजलि फूड्स लिमिटेड हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में रुचि सोया को एक समाधान प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपए में खरीद लिया था।
 
रुचि सोया ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में 27 जून, 2022 को एक ई-मेल प्राप्त हुआ है। इस ई-मेल में महाराष्ट्र में मुंबई के कंपनी पंजीयक ने 'नाम में परिवर्तन का प्रमाण पत्र' जारी किया है, जो 24 जून, 2022 से प्रभावी है।
 
इसी के साथ रुचि सोया का नाम बदलकर 'पतंजलि फूड्स लिमिटेड' हो गया है। कंपनी अपने नाम में बदलाव के संबंध में शेयर बाजारों को अलग से आवश्यक दस्तावेज दाखिल कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आपात स्थिति में समुद्र में उतरा ONGC का हेलीकॉप्टर, सभी 9 लोगों को किया गया रेस्क्यू