शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. petrol diesel rates not changed
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (10:38 IST)

पेट्रोल-डीजल में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है कच्चे तेल का हाल...

पेट्रोल-डीजल में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है कच्चे तेल का हाल... - petrol diesel rates not changed
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आज शुरुआती कारोबार में कुछ नरमी दिखने के बीच मंगलवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया गया।
 
इससे पहले चार दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम 1.10-1.10 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए थे। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
 
मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपए और डीजल 102.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 114.45 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 103.78 रुपए प्रति लीटर पर है।
 
देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई जबकि मुंबई श्रीगंगानगर, भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। अक्टूबर में अब तक पेट्रोल 4.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.70 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
क्या है कच्चे तेल का हाल : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। मंगलवार को सिंगापुर में शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई। ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत उतरकर 84.26 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.01 प्रतिशत नरम होकर 82 .43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गई थी।
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : नैनीताल झील ओवर फ्लो, घरों में घुसा बाढ़ का पानी...