• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. mustard oil prices fall
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (17:59 IST)

आम जनता को महंगाई का झटका : चावल महंगा, सस्ता हुआ सरसों तेल, वनस्पति के भी गिरे दाम

आम जनता को महंगाई का झटका : चावल महंगा, सस्ता हुआ सरसों तेल, वनस्पति के भी गिरे दाम - mustard oil prices fall
नई दिल्ली। स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने के बीच आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल 219 रुपए और वनस्पति 146 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया जबकि जिसों में चावल 50 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया।
 
स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त पड़ने से घरेलू बाजार में सरसों तेल 219 रुपए प्रति क्विंटल और वनस्पति 146 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया। इस दौरान मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑइल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़े रहे।
 
गुड़-चीनी : ग्राहकी कमजोर पड़ने से मीठे के बाजार में नरमी रही। इस दौरान गुड़ और चीनी के भाव स्थिर रहे।
 
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में भी टिकाव रहा। इस दौरान चना, चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
अनाज : अनाज मंडी में गेहूं स्थिर रहा जबकि चावल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया।
ये भी पढ़ें
फ्रेशर पार्टी बनी सुपर स्‍प्रेडर, कर्नाटक के धारवाड़ के मेडिकल कॉलेज में Corona संक्रमितों की संख्‍या 281