• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. एलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (12:56 IST)

L&T को bullet train परियोजना के लिए मिला 7 हजार करोड़ से अधिक का ठेका

L&T Bullet Train Project | एलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका
नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने गुरुवार को कहा कि उसे मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल (एमएएचएसआर) के एक हिस्से के निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका मिला है। एमएएचएसआर को बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
 
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने हालांकि ठेके की कीमत नहीं बताई, लेकिन उसके द्वारा बताए गए वर्गीकरण 'मेगा कॉन्ट्रैक्ट' के अनुसार यह ठेका 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का है।
एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना कारोबार को राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से 87.569 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए 'मेगा कॉन्ट्रेक्ट' मिला है। ठेके के तहत एक स्टेशन, प्रमुख नदियों पर पुल और रखरखाव के लिए डिपो और अन्य सहायक निर्माण कार्य शामिल हैं। (भाषा)