बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet airways sbi loans
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (00:14 IST)

जेट एयरवेज ने फौरी राहत के लिए SBI को दोबारा लिखा पत्र

जेट एयरवेज ने फौरी राहत के लिए SBI को दोबारा लिखा पत्र - Jet airways sbi loans
मुंबई। वित्तीय संकट में फंसी निजी विमान कंपनी जेट एयरवेज ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से फौरी राहत की राशि तुरंत जारी करने की अपील की है।
 
एयरलाइंस के निदेशक मंडल की यहां हुई बैठक में सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई को आपातकालीन राहत के लिए दोबारा पत्र लिखने का फैसला किया गया।
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में बताया कि निदेशक मंडल के निर्देश पर एसबीआई से कहा गया है कि एयरलाइंस का परिचालन जारी रखने के लिए तुरंत नकदी की आवश्यकता है। उसे बताया गया है कि किन-किन मदों में प्राथमिकता के आधार पर नकदी की जरूरत होगी।
 
उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट के कारण बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से एसबीआई के नेतृत्व में आठ बैंकों के कंसोर्टियम ने ऋण समाधान प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 
इसके तहत एयरलाइंस की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित की गई है, साथ ही जेट एयरवेज को 11 करोड़ 40 लाख शेयर कंसोर्टियम जारी करने है और परिचालन बनाए रखने के लिए फौरी राहत के तौर पर कंसोर्टियम से उसे एक हजार पांच सौ करोड़ रुपए मिलने हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में आंधी-तूफान के कारण 39 लोगों की मौत, 135 घायल