बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. IOC wins in new auction of gas from KG-D6 Block
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (18:51 IST)

KG-D6 Block से गैस की नई नीलामी में IOC ने मारी बाजी, जानें कितना हिस्सा हासिल किया

KG-D6 Block से गैस की नई नीलामी में IOC ने मारी बाजी, जानें कितना हिस्सा हासिल किया - IOC wins in new auction of gas from KG-D6 Block
KG-D6 Block: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने केजी-डी6 (KG-D6 Block) से निकलने वाली गैस के लिए आयोजित नवीनतम नीलामी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बीपी (BP) के गठजोड़ की तरफ से पेश प्राकृतिक गैस का एक तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
इस ब्लॉक से पिछले सप्ताह नीलाम हुई 40 लाख मानक घन मीटर गैस में से आईओसी को प्रतिदिन 14.5 लाख मानक घन मीटर गैस मिली। तेल शोधन और विपणन कंपनी आईओसी इस ब्लॉक से गैस की पिछली 2 नीलामी में भी अग्रणी बोलीदाता थी। उसने इस बार उर्वरक संयंत्रों एक 'एग्रीगेटर' के रूप में बोली लगाई।
 
मामले की जानकारी रखने वाले 2 सूत्रों ने कहा कि टॉरेंट गैस और गुजरात गैस जैसी शहरी गैस वितरण कंपनियों ने वाहनों को सीएनजी की बिक्री और घरों तक पाइप से रसोई गैस पहुंचाने के लिए कुल 22.1 लाख मानक घन मीटर गैस का अधिकार हासिल किया है।
 
सूत्रों के मुताबिक गुजरात गैस ने 5 लाख मानक घन मीटर, टॉरेंट गैस ने 4.5 लाख मानक घन मीटर, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 2.9 लाख मानक घन मीटर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और महानगर गैस लिमिटेड ने 3 लाख मानक घन मीटर गैस खरीद का अधिकार हासिल किया है। इस नीलामी में गैस खपत वाले सभी क्षेत्रों- उर्वरक, शहरी गैस वितरण, रिफाइनरी और 'एग्रीगेटर्स' ने शिरकत की। कुल 38 सफल बोलीदाताओं ने 24 नवंबर को हुई इस नीलामी के माध्यम से गैस हासिल की। 
 
रिलायंस और उसके ब्रिटिश साझेदार बीपी के गठजोड़ ने कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लॉक से 40 लाख मानक घन मीटर गैस की बिक्री के लिए यह नीलामी आयोजित की थी। इस नीलामी के तहत 1 दिसंबर से गैस आपूर्ति की जाएगी। इस गठजोड़ ने इस साल अप्रैल में भी 60 लाख मानक घन मीटर गैस की बिक्री की थी। यह गठजोड़ केजी-डी6 ब्लॉक में गैस क्षेत्रों से लगभग 2.9-3.0 करोड़ मानक घन मीटर का उत्पादन करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर-भोपाल में ठंड का कहर, स्कूलों के समय में बदलाव, 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी कक्षाएं