शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Google most authentic brand in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 (18:51 IST)

गूगल भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड

गूगल भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड - Google most authentic brand in India
मुंबई। इंटरनेट कंपनी गूगल भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनकर उभरा है। उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, मारुति सुजुकी और एप्पल को यहां के उपभोक्ताओं ने भरोसे के लायक माना है।
 
न्यूयॉर्क में स्थित वैश्विक संचार कंपनी कॉन एंड वोल्फ के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। सर्वेक्षण के अनुसार सोनी, यूट्यूब, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और ब्रिटिश एयरवेज शीर्ष 10 में शामिल अन्य ब्रांड हैं।
 
वैश्विक स्तर पर अमेजन को सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना गया है। इसके बाद एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और पेपल आदि का स्थान है।
 
कंपनी ने कहा कि भारतीय उपभोक्ता अब ब्रांड की प्रमाणिकता के बारे में राय बनाने को लेकर अधिक सकारात्मक हो गये हैं। करीब 67 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता ऐसे ब्रांड की खरीदारी पसंद करते हैं जो अधिक प्रमाणिक माना जाता हो।
 
38 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने माना है कि ब्रांड अधिक ईमानदार एवं खुले होते तथा जिम्मेदारियां उठाते हैं। वैश्विक स्तर पर ऐसा मानने वालों का औसत 25 प्रतिशत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मुहूर्त कारोबार में गिरे सोना-चांदी