सोने में आई 121 रुपए की तेजी, चांदी में भी रही 100 रुपए की बढ़त
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 121 रुपए की तेजी के साथ 54,721 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी दर्शाती 69,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
क्रिसमस की छुट्टियों के कारण सोमवार को कॉमेक्स का हाजिर बाजार बंद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि छुट्टियों के सीजन के कारण वैश्विक बाजारों से संकेतकों के अभाव में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता रही। परमार ने कहा कि अभी सोने का कारोबार सीमित रहने की संभावना है, हालांकि अल्पावधि रुझान अभी भी सोने में तेजी का है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta