गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold fell by Rs 212
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (17:09 IST)

सोने में रही 212 रुपए की गिरावट, चांदी भी 480 रुपए फिसली

gold silver
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बिकवाली तथा रुपए में सुधार के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 212 रुपए टूटकर 49,827 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,039 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
इसी के अनुरूप चांदी भी 480 रुपए के नुकसान के साथ 63,329 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,809 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे की बढ़त के साथ 74.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 212 रुपए टूट गया। कॉमेक्स में सोने में बिकवाली तथा रुपए में मजबूती से यहां सोना नीचे आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं चांदी भी मामूली नुकसान के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक : बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, शिवमोगा में हालात तनावपूर्ण, धारा 144 लागू