• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold crossed 39000 mark
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (16:26 IST)

सोना 39 हजार के पार, चांदी 900 रुपए से ज्यादा चढ़ी

सोना 39 हजार के पार, चांदी 900 रुपए से ज्यादा चढ़ी - Gold crossed 39000 mark
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी जारी रहने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 191 रुपए उछलकर 39,239 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक , चांदी 943 रुपए चढ़कर 47 हजार 146 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन चांदी 46,203 पर बंद हुई थी। सोना सोमवार को 39,048 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के साथ त्योहारी मांग से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 191 रुपए बढ़ गया। 
 
पटेल ने कहा कि राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले अपनी पूंजी को कीमती धातु में रखना सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,491 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
ये भी पढ़ें
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को मंजूरी, नाम की घोषणा आज