शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices rose
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (19:45 IST)

Gold-Silver Price : सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी 500 रुपए उछली

Gold-Silver Price : सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी 500 रुपए उछली - Gold and silver prices rose
Gold and silver prices : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए की तेजी के साथ 73050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 85700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 85,700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 85,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है जो पिछले बंद भाव से 300 रुपए की तेजी को दर्शाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर अधिक है। सप्ताहांत में ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद मुख्य रूप से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण सोने में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू हुआ।
 
गांधी ने कहा कि इसराइल पर ईरान के हमले से जोखिमभरी परिसंपत्तियों के प्रति निवेशकों की रुचि कम हो गई और सर्राफा जैसी सुरक्षित-संपत्ति की मांग बढ़ गई। इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 28.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में यह 27.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ थी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, हालिया अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम कर दी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, निवेशकों का ध्यान सोमवार को जारी होने वाले यूरोपीय संघ के आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) और अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों पर होगा जो सर्राफा कीमतों को आगे की दिशा प्रदान करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
तिहाड़ में केजरीवाल से मिलने के बाद रोने लगे भगवंत मान, आखिर किस बात को लेकर छलका दर्द