गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. rajnath says, modi gurantee is like 24 carat gold
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2024 (12:58 IST)

राजनाथ बोले, 24 कैरेट गोल्ड की तरह है मोदी की गारंटी

rajnath singh
BJP manifesto : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर कहा कि भाजपा ने अपने वादों को पूरा करके लोगों के बीच विश्वसनीयता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोने की तरह देखा जाता है।
भाजपा की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ ने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र को विश्व राजनीति में स्वर्ण मानक के रूप में देखा जाता है। 
 
उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने और राम मंदिर के निर्माण के अलावा केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए विकास के विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं।
 
राजनाथ ने कहा कि जब मोदी जी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे, उस समय, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष थे। मोदी जी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें, उसे हम निश्चित रूप से पूरा करें।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का हर्ष और संतोष है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया गया हर वादा पूरा किया है। चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो, मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
होशंगाबाद में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस के घोषणापत्र में खतरनाक वादे