मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. मांग बढ़ने से सोना 311 रुपए चमका, चांदी लुढ़की
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (17:16 IST)

मांग बढ़ने से सोना 311 रुपए चमका, चांदी लुढ़की

Delhi Sarafa Bazar | मांग बढ़ने से सोना 311 रुपए चमका, चांदी लुढ़की
नई दिल्‍ली। ऊंची लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 311 रुपए चढ़ गया। रुपए में गिरावट ने इसमें और मदद की और यह 40241 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार को सोना भाव 39930 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी का भाव 468 रुपए गिरकर 35948 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 311 रुपए चढ़ गया। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना भाव में बढ़त का प्रभाव है। दिन में कारोबार के दौरान रुपए में 13 पैसे की गिरावट थी।

इससे भी देश में सोने का भाव तेज हुआ। हालांकि चांदी का भाव 468 रुपए गिरकर 35948 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। मंगलवार को यह 36416 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1490 डॉलर और 12.38 डॉलर प्रति औंस रहे। इस बीच सेंसेक्स 1709.58 अंक गिरकर 28869.51 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें
कोरोना के डर से वैष्णोदेवी यात्रा बंद, श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं