मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना फिर चमका, चांदी में भी 150 रुपए की बढ़त
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (16:47 IST)

सोना फिर चमका, चांदी में भी 150 रुपए की बढ़त

Delhi Sarafa Bazar | सोना फिर चमका, चांदी में भी 150 रुपए की बढ़त
नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 5 दिन गिरावट से उबरता हुआ 50 रुपए चमककर 39,320 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 150 रुपए की बढ़त में 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर हुई लिवाली के कारण पीली धातु में तेजी रही। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध का मुद्दा अब भी अनसुलझा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती बरकरार है। इस दौरान निवेशकों ने कम कीमत पर सोने की खरीददारी की जिससे इसमें तेजी रही।

लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर सोमवार को 5.65 डॉलर चढ़कर 1,464.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की बढ़त में 1,465.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी 0.14 डॉलर की बढ़त में 16.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 
ये भी पढ़ें
बैंकों में तेजी के दम पर बढ़त में रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी