मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना 230 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (15:23 IST)

सोना 230 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत

Delhi Sarafa Bazar | सोना 230 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 39,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 110 रुपए की मजबूती के साथ बाजार बंद होते समय 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

विदेशों में सोना हाजिर 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,492.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर चमककर 1,493.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तकनीकी कारणों से आज सोने में मामूली तेजी रही।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुई वार्ता को लेकर अब तक काफी सकारात्मक धारणा है, हालांकि वार्ता का सीमित विवरण ही सामने आ पाया है। इससे निवेशक पूंजी बाजार में निवेश के लिए तैयार हैं। इससे सोने की बढ़त सीमित रही।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
सोनिया के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए माफी मांगें खट्टर : कांग्रेस