त्योहारी मांग से सोना 120 रुपए चमका, चांदी टूटी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए चमककर 39370 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 240 रुपए टूटकर 46510 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है। सोना हाजिर 2.65 डॉलर उतरकर 1501.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा करीब 4 डॉलर उतरकर 1506 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.08 डॉलर टूटकर 17.43 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 120 रुपए चढ़कर 39390 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 30,200 रुपए के भाव पर टिकी रही।
सफेद धातु की मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 240 रुपए उतरकर 46,510 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 140 रुपए की गिरावट लेकर 45,390 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।