बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना और महंगा, त्योहारी मांग से 39000 के पार
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (15:41 IST)

सोना और महंगा, त्योहारी मांग से 39000 के पार

Delhi Sarafa Bazar | सोना और महंगा, त्योहारी मांग से 39000 के पार
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में त्योहारी मांग आने से शनिवार को सोना 250 रुपए चमककर करीब 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 39220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 75 रुपए की मजबूती के साथ 46325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। चांदी भी 75 रुपए की मजबूती के साथ 46325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 8.45 डॉलर लुढ़ककर 1496.75 डॉलर प्रति औंस रह गया।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.90 डॉलर की गिरावट में 1503.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.29 डॉलर टूटकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद से निवेशकों ने जोखिमभरे पूंजी बाजार में निवेश किया है।