मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (16:51 IST)

वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या रहे भाव

वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या रहे भाव - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए गिरकर 36860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी 80 रुपए उतरकर 43020 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत उतरकर 1462.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सितंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.21 प्रतिशत उतरकर 1461.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। विदेशों में चांदी 0.19 डॉलर उतरकर 16.36 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
ये भी पढ़ें
Flipkart पर Free में देख सकेंगे वीडियो, फिल्म और वेब सीरीज; शुरू होने वाली है वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस