जेवराती मांग में सुस्ती से सोना और चांदी हुए कमजोर, जानिए कितने कम हुए भाव
नई दिल्ली। वैश्विक दबाव और स्थानीय जेवराती मांग में सुस्ती के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 170 रुपए फिसलकर 34,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 70 रुपए टूटकर 38,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशों में शेयर बाजारों की तेजी से पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 1.35 डॉलर लुढ़ककर 1,415 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की गिरावट में 1,415 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार की तेजी के कारण सोने पर दबाव रहा।
कुल मिलाकर अब भी इसे समर्थन देने वाले कारक ज्यादा मजबूत हैं। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण भी पीली धातु पर दबाव देखा गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 15.26 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।