वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी भी उछली
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बल पर सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 425 रुपए चढ़कर 33,215 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 170 रुपए की बढ़त लेकर 38,670 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में आई तेजी के साथ ही कीमती धातुओं में भी बढ़त दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.46 प्रतिशत बढ़कर 1,297.22 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अमेरिकी सोना वायदा 0.44 डॉलर की बढ़त लेकर 1,296.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.39 डॉलर चढ़कर 15.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।