सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (17:53 IST)

कमजोर जेवराती ग्राहकी से सोना और चांदी लुढ़के

कमजोर जेवराती ग्राहकी से सोना और चांदी लुढ़के - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बीच स्थानीय जेवराती ग्राहकी कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 395 रुपए की तेज गिरावट के साथ ढाई माह से अधिक के निचले स्तर 32,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक ग्राहकी उतरने से चांदी 590 रुपए लुढ़ककर 3 माह के निचले स्तर पर 38,260 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के कारण विदेशी बाजारों में सोने पर दबाव रहा। लंदन का सोना हाजिर 2.25 डॉलर टूटकर 1,289.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.70 डॉलर फिसलकर 1,293.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

डॉलर की मजबूती से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इस स्थिति में सोने की मांग घटती है और कीमतें गिरती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की बढत में 15.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
अमेरिका का चीन पर हमला, सुरक्षा को पैदा कर रहा है खतरा